दो दिन पहले “Muhammad Ali vs George Bush” शीर्षक के एक लेख में मैंने राष्ट्रपति बुश द्वारा पूर्व मुक्केबाज मुहम्मद अली को पुरस्कार दिए जाने और उनकी सुंदर आत्मा की प्रशंसा किए जाने तथा उन्हें दयालु और शांति पुरुष कहे जाने से असहमति प्रकट की थी. इसके विपरीत मैंने कुछ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए इस घटना को बुश के राष्ट्रपति काल का अधोबिंदु बताते हुए अपनी बात समाप्त की थी .
इस स्तंभ के लिए अनेक नकारात्मक और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आईं . इनमें से एक प्रतिक्रिया 2002 में पाकिस्तान में इस्लामवादियों द्वारा मारे गए डैनियल पर्ल के पिता जूडिये पर्ल की थी . उन्होंने लिखा .जब डैनी अपहर्ताओं के चंगुल में था तो हमने लुइस फराखान और मुहम्मद अली से अनुरोध किया कि वे मुस्लिम विश्व में अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए उसकी मुक्ति के लिए एक अपील जारी करें . फराखान ने कहा कि वह तैयार नहीं हैं . लेकिन अली ने एक मिनट की भी झिझक दिखाए बिना अपील जारी की और कहा कि केवल शैतान ही इसका विरोध कर सकता है . यह दूसरे दिन पाकिस्तान में छपा . बाद में मुहम्मद अली ने मुझे फोन किया और इस बात पर जोर दिया कि डैनी के छूट जाने के बाद होने वाली पार्टी में उन्हें जरुर बुलाया जाए. इसके बाद जीस जैक्सन ने बिना कहे वक्तव्य जारी किया उसी समय फराखान भी वापस आए और कहा कि मैं तैयार हूं, तबतक काफी देर हो चुकी थी . मैं मुहम्मद अली कि इस बात के लिए सराहना करता हूं कि वे सामने आए. डैनी की स्मृति पर बोलते हुए मैंने अली और उनकी पत्नी के समक्ष अली को मानवता का विजेता बताया. बाद में जब हमने उनसे डैनियल पर्ल फाउंडेशन के मानद बोर्ड का सदस्य बनने को कहा तो उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया कि वे अपने फाउंडेशन पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं.
जूडिए पर्ल की इस प्रतिक्रिया पर मेरी यही प्रतिक्रिया है कि मैं यह सुनकर काफी प्रसन्न हूं कि मुहम्मद अली ने अच्छे कार्य किए लेकिन 2002 में वह पार्किन्सन से पीड़ित थे और उनके निर्णय उनके सहयोगियों द्वारा लिए जाते थे इसलिए इस समय में उनके चरित्र का उचित आकलन नहीं हो पाता . उनके चरित्र का वास्तविक आकलन तब होता है जब उनका स्वयं पर पूरा नियंत्रण था .इसे समझने के लिए जैक कैशिल की आगामी पुस्तक Sucker Punch: The Hard Left Hook That Dazed Ali and Killed King's Dream . का सहारा लेना होगा . कैशिल ने अपनी पुस्तक की पांडुलिपि मुझे भेजी जिससे अली के संबंध में लचर व्यवहार की मेरी धारणा और पुष्ट हो गई . यहां 1960 से 1975 के मध्य के कुछ अंश प्रस्तुत हैं जो अली के महत्वपूर्ण सामाजिक जीवन हैं और उसके व्यवहार के नकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत करते हैं.
*अली ने जानबूझकर मैल्कम एक्स को धोखा दिया .ऐसा धोखा जो प्रकारांतर से कुछ हद तक मैल्कम एक्स की हत्या का कारण बना.
- मुहम्मद अली ने सार्वजनिक रुप से अपने प्रेस सचिव लियोन 4 एक्स अमीर से मुंह फेर लिया जो अमीर की मृत्यु का कारण बना .
- जब नेशन ऑफ इस्लाम ने हनाफी संप्रदाय के परिवार को और पांच मित्रों को मौत के घाट उतार दिया जिसमें चार बच्चे थे तो अली ने न तो नेशन ऑफ इस्लाम छोड़ा न तो सार्वजनिक रुप से इसका विरोध किया और न ही मीडिया से ऐसा करने को कहा .
- कम से कम 4 वर्षों तक अली ने जोए फ्रेजियर की सार्वजनिक रुप से निंदा रंग भेद के आधार पर की .बेसबॉल के महान खिलाड़ी रेगी जैक्सन ने माना जोए के लिए लोगों में बड़ा सम्मान है . मुहम्मद ने जिस प्रकार उससे मुक्केबाजी की उससे स्पष्ट था कि विश्व के समक्ष उसने फ्रेजियर को कैसे अपमानित किया .
- अली ने फ्लोएड पैटरसन और एरनीटेरेल नामक दो व्यक्तियों को मौखिक और शारीरिक रुप से अपमानित किया जबकि वे इसके पात्र नहीं थे .
- मुहम्मद अली अपराध भाव से मुक्त यौनाचारी था उसने प्लेब्वाय पत्रिका को बताया कि “ इस्लामी विश्व में पुरुष ही प्रमुख है महिला पीछे रहती है और अपने लिए कुछ नहीं चाहती .” उसने यह 1975 में लिखा था जबकि समान अधिकार संशोधन के लिए 3 वर्षों का संघर्ष चल चुका था .महिलावादी अब भी इस विषय पर लड़ते रहते हैं.
- जब इन पंद्रह वर्षों में 1960 से 1975 अश्वेत परिवार बिना विवाह की संतानों के मामले में तीन गुना गति से बढ़ रहे थे तो अली कम से कम एक टीन एज लड़की के संतान का पिता था .
- उसने एक अधिक आकर्षक काली महिला के लिए एक मुस्लिम स्त्री की चार संतानों को बिना पिता के घर में छोड़ देने को तैयार था .
- सोनी उसकी पहली पत्नी थी जबकि अपनी दूसरी पत्नी वेलिंडा अली को उसने सार्वजनिक रुप से तिरस्कृत किया था .
- अली एक नस्लभेदी व्यक्ति था , जिसने अमेरिकी रंगभेद की बात उठाकर 1975 में अंतरनस्लीय युगल को पिटवाकर मार डाला .
- इन वर्षों में मुहम्मद अली ने नस्ल के आधार पर खाई खोद दी थी . सांस्कृतिक कुलीन वर्गों के बीच ऐसा नहीं हुआ लेकिन जो लोग गेरी या अन्य ऐसे स्थलों के वासी होंगे उन्हें पता चलेगा कि मेरे कहने का आशय क्या है .
- उसने उन अश्वेत नायकों को हीन सिद्ध किया जो उसके दृष्टिकोण से असहमत थे .जोय लुइस, जैकी रॉबिन्सन और थगरुड मार्शल उनमें से प्रमुख हैं .
- अश्वेत अमेरिका की सांस्कृतिक स्थिरता के लिए उत्तरदायी ईसाइयत को उसने सदैव हीन दृष्टि से देखा . अली ने निर्लज्जतापूर्वक इस पृथ्वी के नृशंस तानाशाहों का समर्थन किया . कद्दाफी , इदीअमीन , पापाडाक डूवेलियर , नूरुमाह ,मोबूतू ,और मारकोस .
- इन तानाशाहों में से एक मोबूतू शेसे सेको कूकू वाजा बांगा एक अश्वेत राष्ट्रवादी नायक पैट्रिक लूमूंबा की मौत का उत्तरदायी था .
- मुहम्मद अली ने डॉन किंग के कैरियर की शुरुआत कराई.
- और उसने आवश्यकता के समय अपने देश को सहायता देने से इंकार कर दिया जिस व्यक्ति ने उसे ऐसा करने को उत्साहित किया उसने जापानियों के साथ षड्यंत्र कर पर्ल हार्बर में उनका स्वागत किया
इन सबके प्रकाश में कैशिल की टिप्पणी है कि “ यद्दपि यह असुखद है लेकिन इससे युवा मुहम्मद अली और उसके द्वारा निर्मित पीढ़ी पर प्रकाश पड़ता है ”
मैं फिर दुहराता हूं कि मुहम्मद अली ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने की पात्रता रखता हो.