लन्दन विमान सेवा पर आतंकी खतरों पर राष्ट्रपति बुश ने 10 अगस्त को अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा , “ हाल की गिरफ्तारियों से हमारे देश के नागरिकों ने जो शिक्षा ग्रहण की है वह इस बात की याद दिलाती है कि इस देश का इस्लामी फासिस्टों के साथ युद्ध चल रहा है जो हमारे मध्य स्वतन्त्रता से प्रेम करने वालों को नष्ट कर हमारे राष्ट्र को क्षतिग्रस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”
उनके “ इस्लामी फासिस्ट” वाक्यांश के प्रयोग ने विशेषकर इस्लामवादियों के मध्य चैतन्यता और विवाद को प्रोत्साहित किया है.
12 अगस्त को व्हाइट हाउस के समक्ष आयोजित एक हिजबुल्लाह समर्थक रैली में जब वक्ताओं ने राष्ट्रपति बुश की इस्लाम पर टिप्पणी के लिये उनकी निन्दा की तो भीड़ ने खूब तालियाँ बजाईं. विशेषकर जब मुस्लिम अमेरिका सोसायटी के अध्यक्ष येसाम ओमेश ने जानबूझकर राष्ट्रपति के वक्तव्य को गलत सन्दर्भ में प्रस्तुत किया “ श्रीमान बुश इस्लाम को इस्लामी फासीवादी कहना बन्द करिये” तो जनता ने तालियों से उनका अभिनन्दन किया.
काउन्सिल आन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स के निहाद अवाद ने इस संगठन के अपने परम्परागत रूपक को दुहराते हुये कि इस्लाम के नाम पर हिंसा से इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है, इस वाक्यांश को गलत सलाह और उल्टा असर करने वाला बताया. उन्होंने और अधिक उत्तेजित करते हुये सलाह दी कि “ हमें इन घटनाओं का लाभ उठाना चाहिये कि हम मुसलमानों और इस्लाम के विरूद्ध धर्म युद्ध आरम्भ न करें”.
सी.ए.आई.आर बोर्ड के अध्यक्ष परवेज अहमद ने राष्ट्रपति बुश को एक खुला पत्र भेजा, “ आपने अनेक अवसरों पर कहा है कि इस्लाम शान्ति का धर्म है. आज आपने शान्ति के धर्म को विद्रप फासीवाद के समतुल्य कर दिया” (वास्तव में बुश ने ऐसा नहीं किया उन्होंने शान्ति के धर्म के केवल एक भाग की तुलना फासीवाद से की है), परन्तु अहमद ने जानबूझकर वास्तविक चिन्तन से परे राष्ट्रपति और देश के चिन्तन में उभर रहे विकास को रेखांकित किया .
मुस्लिम पब्लिक अफेयर्स काउन्सिल की एदिना लेकोविक ने इस संगठन के तर्क को दुहराते हुये आवश्यकता जताई कि आतंकवाद प्रतिरोध के लिये इस्लामवादियों का विकास किया जाये. “जब आतंकवाद के विरूद्ध इस युद्ध में हमें अमेरिकी मुसलमानों की सर्वाधिक आवश्यकता है तो इन काल्पनिक आतंकवादियों को राष्ट्रपति द्वारा चिन्हित करने से वे अलग-थलग होंगे और उससे लाभ से अधिक क्षति होगी”. (काल्पनिक आतंकवादी) ?. वैसे उनकी यह बात हाल के मुविन शेख और टोरन्टो के 17 आतंकवादियों के मामले में घट जाती है जब इस्लामवादी मुखबिर को साथी मुसलमानों की घृणा का पात्र बनना पड़ा था. वैसे लेकोविक ने एक सही बिन्दु भी रखा है, “ यह अधिक उचित होता कि उन्होंने परिस्थिति को लोगों के एक वर्ग से जोड़ा होता बजाय पूरे धर्म के और उन्हें कट्टरपंथी मुस्लिम फासीवादी कहा होता”.
मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ ब्रिटेन ने घोषणा की कि, “ वह बुश के शब्दों की निन्दा करते हैं और उनकी दृष्टि में ऐसी टिप्पणी से पश्चिम की दक्षिणपंथी ताकतों को अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाने का एक और बहाना मिल जायेगा”. यह भय अज्ञानता पर आधारित है क्योंकि पश्चिमवासियों पर होने वाले आक्रमणों की तुलना में पश्चिम में मुसलमानों पर कितने आक्रमण होते हैं.
इसके अतिरिक्त मुस्लिम प्रतिक्रिया की और तीव्र ध्वनियां हैं. अरब न्यूज ने रियाद से कुछ अतिरेकी प्रतिक्रिया बताई, “ अमेरिका के इस्लाम विरोधी अभियान की प्रतिक्रया में रियाद से अमेरिकी उत्पाद हटा लिये गये हैं ”. क्या इस घटना से संस्कृतियों के विभाजन को और बढ़ावा मिलेगा.
टिप्पणियाँ-
1 - ये मुश्किल से पहला अवसर है जब बुश ने इस्लामी फासीवादी शब्द का प्रयोग किया है, इस विषय पर अक्टूबर 2005 को लीक से हटकर दिये गये उनके भाषण के बाद यह शब्द उनके नियमित शब्दकोश का अंग बन चुका है. वैसे इस भाषण को मुख्यधारा के मीडिया ने नजरअंदाज कर उनकी टिप्पणी को ही समाचार बनाया था.
2 - 10 अगस्त को जो कुछ नया था वह यह कि उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका इस्लामी फासीवादियों के साथ युद्ध की स्थिति में है. यह पहले कही गयी किसी चीज से कहीं अधिक स्पष्ट और शक्तिशाली था.
3 - इस्लामी फासीवादी या इस्लामोफासिस्ट का उपयोग जितना अब हुआ है उतना शायद ही कभी हुआ हो और इसे मेरे वेबलाग "Calling Islamism the Enemy" में जाकर भी देखा जा सकता है. ध्यान देने योग्य है कि सीनेटर रिक सैन्टोरम ने 20 जुलाई को एक सशक्त भाषण दिया जिसमें उन्होंने 29 बार फासिस्ट या फासीवाद शब्द का प्रयोग इस्लाम के सन्दर्भ में किया. एम.एस.एन.बी.सी और अटलांटा जर्नल कान्स्टीट्यूशन का मानना है कि सैन्टोरम के इस शब्द के प्रयोग से ही प्रेरित होकर व्हाइट हाउस ने इस शब्द का चयन किया है.
4 - इस्लामवादियों के विरोध के बाद भी बुश ने संकेत दिया है कि वे इस शब्द का प्रयोग जारी रखेंगे. उनके प्रवक्ता टोनी स्नोक ने काक्स समाचार पत्र को एक ई मेल साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि बुश ने धीरे –धीरे आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के स्थान पर इस्लामी फासीवाद शब्द का प्रयोग करना आरंभ कर दिया है . स्नो के अनुसार इस नयी स्पष्टता से बुश उस विचारधारा की पहचान करना चाहते हैं जो बहुत से संगठित आतंकवादी संगठनों को प्रेरित करती है . वे यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह चस्पा सभी या अधिकतर मुसलमानों को नहीं वरन् अल –कायदा जैसे छोटे से समुदाय पर लागू होता है .
5 - ऐसा लगता है कि इस्लामवादियों के विरोध का उल्टा असर पड़ा और इससे दोहरा नुकसान हुआ एक तो इस शब्द पर लोगों का अधिक ध्यान गया और व्हाइट हाउस को खीझ हुई .
6 - इस्लाम के कुछ भाग को शत्रु के रुप में प्रदर्शित करने की बढती इच्छा की तो मैं प्रशंसा करता हूं परंतु फासीवाद शब्द इस प्रसंग में भ्रामक है . फासीवाद और कट्टरपंथी इस्लाम के मध्य अनेक ऐतिहासिक और दार्शनिक संबंध अस्तित्व में हैं .फासीवाद राज्य को महिमामंडित करता है , नस्लीय शुद्धता पर जोर देता है , सामाजिक डार्विनवाद को बढ़ावा देता है , तर्क को महत्वहीन करता है , इच्छा की सराहना करता है और है और संगठित धर्मों की अवहेलना करता है , ये सभी लक्षण वे हैं जिनसे इस्लामवादी घृणा करते हैं.
इसके विपरीत कट्टरपंथी इस्लाम का संबंध ऐतिहासिक और दार्शनिक से लेकर मार्क्सवाद और लेलिनवाद से है . 1970 में इरान में इस्लाम को परिवर्तित करने वाले अली शरियाती ने पेरिस में डॉक्टरेट के अपने अध्ययन के दौरान फ्रांज फानोन , चे गुएवारा और जीन पाल सार्टर को फारसी में अनूदित किया था . इससे भी विस्तार में ईरानी विश्लेषक अजर नफीसी के शब्दों में कट्टरपंथ इस्लाम अपनी भाषा , उद्देश्य और संभावनाएं मार्क्सवाद के बेवकूफ स्वरुप से उसी प्रकार ग्रहण करता है जैसे धर्म से . इसके नेता लेनिन , सार्टर , स्टालिन और फानोन से उसी प्रकार प्रभावित हैं जैसे पैगंबर से . शीत युद्ध के समय इस्लामवादियों ने अमेरिका से अधिक सोवियत संघ को प्राथमिकता दी . आज वे दक्षिणपंथियों से अधिक वामपंथियों से गहराई से जुड़े हैं.
7 - इसके बाद भी कुछ आवाजें कलाबाजी करती हुई इस्लामी फासीवाद के वाक्यांश के उचित होने के पक्ष में उठ रही हैं . टेलीविजन पर इस शब्द का प्रयोग करने के बाद गृहभूमि सुरक्षा विभाग के सचिव माईकल चोर्टाफ ने इसे न्यायसंगत ठहराते हुए कहा कि बिन लादेन शताब्दियों पहले स्थित दक्षिणी भूमध्यसागरीय साम्राज्य खिलाफत की स्थापना की बात करता है .यह और कुछ नहीं सनक है , परंतु मूल रुप में यह एक अधिनायकवादी साम्राज्य की परिकल्पना है जिसका नेतृत्व वह धर्म की विकृत धारणा के अनुरुप करना चाहता है .यह फासीवाद की मेरी परिभाषा के निकट है .यह शास्त्रीय फासीवाद नहीं है . जिसे हम मुसोलिनी और हिटलर के समय देख चुके हैं .लेकिन यह एक अधिनायकवादी साम्राज्यवादी विचार है जो पश्चिमी समाज तथा हमारी स्वतंत्रता और विधि के शासन के विपरीत है .
वाशिंगटन टाइम्स ने भी ("It's Fascism") नामक शीर्षक में इस शब्द का समर्थन किया –
फासीवाद एक अतिरेकी राजनीतिक दर्शन है जो एक व्यक्ति पर राष्ट्र या नस्ल को प्राथमिकता देता है लेकिन यहां यह लगाव धर्म से है. फासीवाद एक केन्द्रित निरंकुश शासन को अपनाता है जिसमें वह वर्ग अन्य लोगों का दमन करता है .यह सामान्य तौर पर गहन आर्थिक और सामाजिक संगठित व्यवस्था की वकालत करता है जो कि राजनीतिक नेतृत्व के व्यक्ति के पूर्णतया या लगभग नियंत्रण में रहती है . सही ढंग से इसकी व्याख्या इतिहास में हिटलर , मुसोलिनी और साम्राज्यवादी जापान के शासकों से हो सकती है . इसकी व्याख्या गुरुवार के आतंकवादियों से भी हो सकती है .अत्यंत अच्छे ढंग से इसकी व्याख्या अल-कायदा , हिजबुल्लाह , हमास या समस्त विश्व के अनेक इस्लामवादियों से हो सकती है .
8 - इस्लामी फासीवाद को इस्लाम के उस रुप को पहचानने की दशकों पुरानी खोज का इसे एक हिस्सा समझना चाहिए जो राजनीतिक रुप से अतिवादी और कभी –कभी हिंसक है . जैसा कि मैं पहले ही स्वीकार कर चुका हूं कि मैं पांचवे शब्द प्रयोग पर हूं. ( नव परंपरावादी , कट्टरपंथी , उग्रवादी और अब इस्लामवादी ) यद्यपि इस्लामी फासीवाद आतंकवादियों स बढ़कर है और हम आशा कर सकते हैं कि इससे भी बेहतर सर्वसम्मत शब्द शीघ्र ही उभर कर सामने आएगा. मेरा मत इस्लामवादी शब्द के पक्ष में है.