ऐसा प्रतीत होता है कि बराक ओबामा को सद्दाम हुसैन के शासनकाल मूल की आर्थिक सहायता से व्यक्तिगत लाभ प्राप्त हुआ है। यह एक जटिल सम्पर्क है परंतु यह एक ऐसा सम्पर्क है जो अमेरिकी मतदाताओं के संज्ञान में लाया जाना चाहिये।
दो लगभग एक से व्यक्तित्वों नाधमी आउची और एंटोइन एस “ टोनी” रेज्को ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। दोनों ही मध्य पूर्व के कैथोलिक ईसाई विरासत के पुरुष हैं जिन्होंने बाथ तानाशाही छोडकर पश्चिमी शहरों के ओर रुख किया( आउची इराक से लन्दन गया और रेज्को सीरिया से शिकागो)। दोनों ही राजनेताओं के साथ साँठगाँठ करके बडे व्यवसायी बन गये और अरब हितों को प्रोत्साहन दिया। दोनों को दलाली लेने के मामले में सजा मिली और दोनों ही अन्य ऐसे मामले के आरोपी बनाये गये।
आउची जिसका जन्म 1937 में हुआ कहीं अधिक सफल है। अपनी युवावस्था में उसने सद्दाम की बाथ पार्टी की सदस्यता ली। उसने अपना प्रमुख आर्थिक माध्यम बनाया और जनरल मेडिटेरेरियन होल्डिंग एस ए जिसके बारे में 1979 में पता चला वह अब वहीं इराक में है। एक वर्ष पश्चात वह ब्रिटेन चला गया। वर्तमान स्थिति में उसके आर्थिक माध्यम के बारे में कहा जाता है कि वह 120 विविध कम्पनियों का संगठन है जिसकी कुल सम्पत्ति 4.2 बिलियन अमेरिकी डालर है। संडे टाइम्स ने अभी हाल में अनुमान लगाया कि आउची की व्यक्तिगत सम्पत्ति 2.15 पौंड है और इस आधार पर उसे ब्रिटेन का 27वाँ सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया। उसे अनेक सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं।
इसका अन्धकारपूर्ण पक्ष यह है कि फ्रांस के एक न्यायालय ने 2003 में आउची को किसी मामले में दलाली लेने के आरोप में दण्डित किया गया जिसमें उसे जेल हुई और और अर्थदण्ड दिया गया। एक विश्लेषक हेक्टर इग्बीकीवोबू ने इसे पश्चिम के लोकतंत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सबसे बडा राजनीतिक और व्यापारिक स्कैण्डल करार दिया। 2003 में आउची की एक फर्म के ऊपर आरोप लगा कि दवाइयों का मूल्य निर्धारित करने में भी आर्थिक गडबड की। 2004 में पेंटागन की इंटरनेशनल आर्मामेंट एंड टेक्नोलोजी व्यापार के महानिदेशक ने इस बात के महत्वपूर्ण और विश्वासपूर्ण साक्ष्य प्राप्त किये कि आउची ने इराक में मोबाइल टेलीफोन लाइसेंस प्राप्त करने के लिये घूस देने का पूरा षडयंत्र रचा।
रेज्को का जन्म 1955 में हुआ और वह 1974 में अमेरिका सिविल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिये आया। सडक निर्माण प्रकल्प में कुछ दिन कार्य करने के उपरांत वह फास्ट फूड व्यवसाय में गया और फिर आउची की सहायता से वास्तविक भूसम्पत्ति के व्यवसाय में आ गया। उसकी राजनीतिक सक्रियता 1983 में मेयर के चुनाव में प्रचार के साथ आरम्भ हुई और उसके बाद उसे नवोदित राजनेताओं से सम्पर्क बनाने का चस्का विकसित हो गया और उनमें ओबामा और इलिनोएस के वर्तमान राज्यपाल रोड ब्लागोजेविच मुख्य हैं।
रेज्को के साथ भी अनेक विधिक समस्यायें हैं और ये जून 2008 से आरम्भ होती हैं जब उसे इलिनोएस राज्य से साथ व्यवसाय करने वाली कम्पनियों से दलाली लेने के मामले में सजा हुई। उसके ऊपर यह भी आरोप है कि उसने लास वेगास के जुए के उधार से बचने का प्रयास किया और पिज्जा व्यवसाय के विक्रय के बारे में गलत सूचना दी। आउची की सम्पत्ति की तुलना में रेज्को के ऊपर 50 मिलियन अमेरिकी डालर का उधार है।
तीन चरणों में ये भ्रष्ट व्यवसायी डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपतीय प्रत्याशी से मृत्युदण्ड प्राप्त इराकी आक्रांत से सम्बद्ध हैं।
सद्दाम हुसैन ने आउची का उपयोग किया- आउची का भाग्य अधिकतर इराकी सरकार के सम्पर्क से बढा। 1980 में उसने इटली का सैन्य जहाज प्राप्त किया। 1993 में एक इतालवी बैंकर पीरफ्रांसेको पासीनी बटागलिया ने आउची के बारे में साक्ष्य दिया कि उसने एक इतालवी इंजीनियरिंग कम्पनी के लिये इराक के अधिकारियों को घूस दिया और साथ ही आउची को “ मध्य पूर्व देशों के मामलों में सबसे मह्त्वपूर्ण मध्यस्थ” बताया। आउची बीएनपी पारिबास नामक फ्रांसीसी बैंक का महत्वपूर्ण शेयरहोल्डर है जो इराक में संयुक्त राष्ट्र संघ के भोजन के बदले तेल घोटाले में मुख्य रूप से शामिल है।
आउची ने रेज्को का उपयोग किया- रेज्को ने अमेरिका में प्रवेश के लिये आउची के लिये लाबिंग की। आउची के आर्थिक माध्यम जीएमएचएसए के सहयोगी फिंट्रेड सर्विसेज ने 23 मई 2005 को रेज्को 3.5 मिलियन डालर ऋण प्रदान किया।
रेज्को ने ओबामा को सहयोग दिया- रेज्को ने 1990 में बराक ओबामा को एक नौकरी दी जिसे ओबामा ने मना कर दिया। रेज्को इसके बाद भी लगा रहा और विधिक कार्य के लिये उसकी सेवायें लीं और 2003 के आरम्भ में धन एकत्र किया जो कि डेविड मेंडेल की पुस्तक Obama from promise to power अनुसार उसके सीनेट अभियान के लिये मूल धन के रूप में उपयोग में आया। उसके बाद आउची से 3.5 मिलियन ऋण मिलने के 23 दिन बाद रेज्को ने ओबामा के साथ मिलकर एक भू सम्पत्ति खरीदी। इसके लिये रेज्को की पत्नी ने 625,00 अमेरिकी डालर उस स्थान के लिये दिया जो खाली और बिना मरम्मत का था और बाद में उसकी मरम्मत कर और आंशिक रूप से विभाजित कर लगभग ओबामा को बेच दिया गया। ओबामा ने 1.65 मिलियन डालर का बंगला 300,00 डालर की बोली की राशि में अपना लिया।
संक्षेप में बराक ओबामा का घर खरीदना रेज्को का उसका पक्ष लेने से सम्भव हो सका। जिसके लिये आउची से ऋण लिया गया जिसका भाग्योदय सद्दाम हुसैन के उसका पक्ष लेने से जुडा था।
ओबामा के पिछले सन्दिग्ध सम्पर्कों को ( अयेर्स, डेविड्सन, राइट, खलीदी इत्यादि) को देखते हुए यह नेटवर्क और भी चौकन्ना करने वाला है।