हाल में संयुक्त राज्य अमेरिका में 2005 के वृत्तचित्र आब्सेसन की 2करोड 80 लाख प्रतियाँ वितरित होने से इसके कथानक को लेकर बहस काफी गर्म हो गयी है। इन आलोचनाओं का एक प्रमुख आधार मेरा चित्र पटल पर दिया गया यह बयान है कि, “ समस्त विश्व में 10 से 15 प्रतिशत मुसलमान उग्रवादी इस्लाम का समर्थन करते हैं”
मुस्लिम पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने इन अनुमानों को “ पूरी तरह अतात्विक” और “ पूरी तरह बिना प्रमाणो का” बताया है। पोर्टलैण्ड स्टेट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और इस्लाम पर बच्चों की पुस्तक के लेखक मसूद खेराबादी ने ओरेगोनियन समाचारपत्र को बताया कि मेरे इस अनुमान का कोई आधार नहीं है। डैनियल रूथ ने तम्पा ट्रिब्यून में पूछा कि मैं इस संख्या पर कैसे पहुँचा? “क्या उन्होंने कोई चुनाव कराया?” यदि ऐसा है तो यह ज्ञानवर्धक होगा। आखिर क्रांतिकारी इस्लाम के समर्थन का अर्थ क्या है? पाइप्स के पास इसका कोई उत्तर नहीं है”
वास्तव में पाइप्स के पास इसका उत्तर है। उन्होंने 2005 मई में वेबलाग में इसकी गिनती कितने इस्लामवादी? शीर्षक से आरम्भ कर दी थी।
सर्वप्रथम इसकी व्याख्या कि उन मुसलमानों से मेरा क्या आशय है जो उग्रवादी इस्लाम का समर्थन करते हैं। ये ऐसे इस्लामवादी हैं जो व्यक्तिगत रूप से अधिनायकवादी इस्लामी कानून और शरियत की विश्वव्यापी आधार पर स्थानपना चाहते हैं। विशेष रूप से वे तुर्की को इस्लामी राज्य के रूप में निर्मित करना चाहते हैं, इजरायल को एक इस्लामी राज्य के रूप में परिवर्तित करना चाहते हैं और अमेरिका के संविधान को कुरान के रूप में बदलना चाहते हैं।
अनेक व्यवहारगत अनुमान और अनेक तत्व इस्लामवादियों के प्रतिशत के निर्धारण में सहायता करते हैं।
कितना उत्साह है- गाल अप ने 10 देशों के 50,000 मुस्लिमों के मध्य इस आधार पर सर्वेक्षण किया कि यदि उग्रवादी की परिभाषा इस आधार पर की जाये कि 11 सितम्बर के आक्रमण को कौन पूरी तरह न्यायसंगत ठहराता है तो समस्त जनसंख्या का 7 प्रतिशत ऐसी संख्या है। लेकिन यदि उन मुसलमानों को भी इसमें शामिल कर लिया जाये जो आमतौर पर इसे न्यायसंगत ठहराते हैं तो यह प्रतिशत बढकर 13.5 प्रतिशत हो जाता है। और यदि इसमें उन लोगों को शामिल कर लें जो कुछ अंशों में इसे न्यायसंगत ठहराते हैं तो उग्रवादियों की संख्या 36.6 प्रतिशत हो जाती है।
मतदाताओं के आशय को जाँचना- चुनाव वह पैमाना है जो इस्लामवादियों की भावना को दर्शाता है क्योंकि इस्लामवादी दल गैर इस्लामवादियों के मध्य से भी समर्थन प्राप्त करते हैं। इसी कारण तुर्की की जस्टिस एंड डेवलपमेण्ट पार्टी ने 2007 में 47 प्रतिशत मत प्राप्त किये और 2002 में 34 प्रतिशत जबकि इसकी पूर्ववर्ती वर्च्यू पार्टी ने 1999 में मात्र 15 प्रतिशत मत ही प्राप्त किये। इजरायल अरब शहर उम एल फहम में इस्लामिक मूवमेंट के उत्तरी भाग ने 2003 के चुनाव में 75 प्रतिशत मत प्राप्त किये जबकि फिलीस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने 2006 में फिलीस्तीनी अथारिटी में 44 प्रतिशत मत प्राप्त किये। किस संख्या का चुनाव किया जाये?
किसे पैमाना बनाया जाये - अनेक सर्वेक्षण लोगों के व्यवहार को मापते हैं न कि इस्लामी कानून का लागू किया जाना। गाल अप 11 सितम्बर की घटना को समर्थन पर ध्यान देता है। पिउ ग्लोबल व्यवहारगत प्रकल्प आत्मघाती बम आक्रमणों के समर्थन के आधार पर अनुमान लगाता है। सउदी सुरक्षा विशेषज्ञ नवाफ ओबैद ओसामा बिन लादेन समर्थक विचारों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। जर्मनी की घरेलू सुरक्षा एजेंसी वर्फासुंग्सचुज इस्लामवादी संगठनों की सदस्यता को जोड्ती है। जार्जटाउन विश्वविद्यालय के मार्गरेट नायडेल उन इस्लामवादियों की गणना करते हैं जो हिंसा में लिप्त होते हैं।
अस्पष्ट और विविध परिणाम- जार्डन विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण ने रहस्योद्घाटन किया कि बडी संख्या में बहुसंख्यक जार्डनवासी, फिलीस्तीनी और मिस्र के लोग चाहते हैं शरियत ही इस्लामी कानून का एकमात्र स्रोत हो जबकि एक तिहाई सीरियाई ही इस मत के हैं। इंडोनेशिया में सर्वेक्षण और चुनाव परिणामों के आधार पर आर विलियम लिडल और सैफुल मुजानी 2003 में इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि इंडोनेशिया की कुल मुस्लिम जनसंख्या का 15 प्रतिशत से अधिक इस्लामवादी नहीं हैं। इसके विपरीत 2008 में रोय मोर्गन रिसर्च ने इंडोनेशिया के 8,000 मुसलमानों के मध्य सर्वेक्षण में पाया कि 40 प्रतिशत इंडोनेशियाई हद आपराधिक दण्ड का समर्थन करते हैं( जैसे चोरी के लिये हाथ काट लेना) और 52 प्रतिशत इस्लामी विधिक संहिता के पक्ष में हैं।
इन जटिलताओं के देखते हुए यह आश्चर्यजनक नहीं है कि यह अनुमान ध्यान देने योग्य है। एक अमेरिका की सर्वोच्च इस्लामी परिषद के हिशाम कबानी कहते हैं कि अमेरिका में 5 से 10 प्रतिशत मुस्लिम अतिवादी हैं और डैनियल यांकेलोविच जो कि सर्वेक्षणकर्ता हैं उनके अनुसार “ अमेरिका से घृणा करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी औसतन सभी मुसलमानों का 10 प्रतिशत हैं”। दूसरी ओर ब्रिटिश मुस्लिम विचारों के दस सर्वेक्षणों का पुनरावलोकन करने के उपरांत मैंने निष्कर्ष निकाला कि, “ आधे से अधिक ब्रिटिश मुस्लिम इस्लामी कानून चाहते हैं और 5 प्रतिशत इस लक्ष्य का प्राप्त करने के लिये हिंसा का समर्थन करते हैं”।
ये अस्पष्ट और परस्पर विरोधाभासी प्रतिशत इस्लामवादियों की स्पष्ट गिनती करने में सहायता नहीं करते। इसी अनुमान के उतार चढाव के मध्य 11 सितम्बर की घटना के तीन दिन बाद मैंने सुझाव दिया था कि 10 से 15 प्रतिशत मुसलमान दृढप्रतिज्ञ इस्लामवादी हैं। इसके बाद के साक्ष्य सामान्य रूप से इस बात को पुष्ट करते हैं और यहाँ तक संकेत देते हैं कि यह संख्या अधिक भी हो सकती है।
इसका नकारात्मक पक्ष यह है कि एक अरब मुसलमानों में से 15 करोड इस्लामवादी हैं जो उन सभी फासीवादियों और कम्युनिस्टों से कहीं अधिक है जो कभी जीवित रहे हैं। सकारात्मक पक्ष यह है कि इसमें अंतर्निहित है कि अधिकाँश मुसलमानों को इस्लामवादी अधिनायकवादवाद के विरुद्ध खींचा जा सकता है।