ट्यूनीशिया में " सर्वप्रथम स्वतंत्र" चुनाव के अवसर पर विचार:
यदि आप समय से पूर्व परिणाम जानते हैं तो आप सही मायने में सत्ता के मध्यस्थ के लिये अपना मत दे रहे हैं । यदि आपको परिणाम पहले पता नहीं हैं तो आप ऐसी स्थिति के लिये मत दे रहे हैं जिसका शायद ही कोई महत्व हो।
23 मई 2012 अपडेट: आज मिस्र में अनिश्चितता के दौर में मतदान होने जा रहा है जिसे कि पिछले 5,000 वर्षों में पहला स्वतंत्र चुनाव बताया जा रहा है और इससे मेरा बिंदु की पुष्ट होता है कि परिणाम जितना अनिश्चित होगा उतनी ही कमजोर स्थिति होगी।