अंकारा और जेरूसलम के समझौते का आधार सैन्य सम्बंध था। इन सम्बंधों ने ऊँचाइयाँ तब प्राप्त कीं जब फरवरी 1996 में दोनों पक्षों ने एक सैन्य प्रशिक्षण समझौते पर हस्ताक्षर किये जिससे कि इजरायली वायु सेना के जेट अनातोलिया के ऊपर से उड सकते थे और इससे तुर्की ऐसा पहला मुस्लिम बहुल देश हुआ जिसने कि इजरायल के साथ औपचारिक सैन्य सम्बंध स्थापित किये।
इसी के समान इस समझौते का अंत भी अभी हाल में हुआ है। इजरायल ने तुर्की के साथ वर्ष 2008 में हस्ताक्षरित 141 मिलियन अमेरिकी डालर का सैन्य समझौता रद्द कर दिया है और ऐसा इस चिंता के साथ किया है कि वायुमार्गी गुप्तचर पद्धति जो कि इलेक्ट्रो आप्टिक सेंसर पर आधारित है उसे तुर्क इजरायल के शत्रुओं को प्रदान कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ : यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुर्की की चुनावी राजनीति की असंगतता के चलते इस्लामवादी पार्टी ने वर्ष 2002 में देश पर प्रभाव स्थापित कर लिया लेकिन कम से कम इजरायल ( और फ्रांसीसी) ने इस घटनाक्रम पर ध्यान दिया जो कि अमेरिका अब भी नहीं कर रहा है जिसकी नजर में सब कुछ ठीक चल रहा है।
22 जनवरी 2012 अपडेट: प्रेम प्रसंग भले ही समाप्त हो गया हो परंतु व्यापार अब भी चल रहा है। एक आश्चर्यजनक समाचार में वर्ष2011 में वर्ष 2010 के मुकाबले तुर्की के लिये इजरायल का निर्यात 42 प्रतिशत तक बढा है जो कि अब जर्मनी के बराबर हो चला है ( 1.85 बिलियन अमेरिकी डालर बनाम1.94 बिलियन अमेरिकी डालर) । तुर्की से इजरायल का आयात 21 प्रतिशत बढा है जो कि वर्ष 2010 से 2011 में 2.1 बिलियन अमेरिकी डालर हो गया है।