इजिप्ट इन्डेपेन्डेंट Egypt Independent ने रिपोर्ट दी है कि एलेक्जेंड्रिया के पश्चिम में मरुस्थल में निर्मित अल दाबा नामक परमाणु प्रकल्प में तोड फोड की गयी है , उसे लूटा गया है और उसमें लडाई के समाचार आये हैं । इस समाचार को विद्युत और ऊर्जा मंत्रालय के अनामधारी सूत्र के हवाले से बताया गया है जिसने कि उत्तरी सिनाय के राज्यपाल और सुरक्षा अधिकारियों पर इस तोड फोड का आरोप लगाया है। अधिकारी के अनुसार आरम्भिक अनुमान लगाया गया है कि करीब 83 मिलियन अमेरिकी डालर की क्षति हुई है। सूत्र ने आरोप लगाया है कि इस घटना में एक व्यवसायी और बंद पडी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व सदस्य का हाथ है परंतु सूत्र ने उस व्यवसायी का नाम नहीं बताया।
सूत्र के अनुसार संगठित रूप से लुटेरों द्वारा मौसम विभाग, भूमिगत जल केंद्र तथा अन्य कार्यालयों पर आक्रमण किया गया, जो कि अपने साथ कम्प्यूटर, भूकम्प मापने वाला यंत्र , फर्नीचर , केबल और ट्रांसफार्मर भी लेते गये।
शुक्रवार को 500 के आसपास नागरिकों ने परमाणु विद्युत संयंत्र को धवस्त करने की माँग की थी और उनका कहना था कि सरकार ने इस प्रकल्प के लिये उनकी भूमि जब्त कर ली है। उनका कहना था कि सरकार ने इसके बदले में उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया। यद्यपि अन्य रिपोर्ट के अनुसार निर्माण स्थल पर आक्रमण स्थानीय नागरिकों ने किया जो कि सरकार द्वारा विद्युत परियोजना के लिये ली गयी भूमि के तरीके पर विरोध जता रहे थे। शुक्रवार को मिस्र की सैन्य पुलिस से संघर्ष के बाद दाबा के नागरिकों ने शनिवार को धरना दिया । इस संघर्ष में 41 लोग घायल हुए थे जिसमें कि 29 सैनिक थे और यह सूचना राज्य द्वारा संचालित समाचार पत्र सल अहरम ने भी दी थी।
टिप्पणियाँ : (1)मिस्र में L'Institut d'Égypte परमाणु विद्युत प्रकल्प में स्थिति ऐसी हो गयी है कि कुछ भी सुरक्षित नहीं है।
(2) इस्लामवादियों के पास वास्तविक शक्ति नहीं है पर वे नियंत्रण में दिख रहे हैं और जैसे जैसे मिस्र में आर्थिक पतन और सामाजिक अराजकता की स्थिति निर्माण हो रही है उन्हें इसका दोष जायेगा। क्या यही सैन्य अधिनायकवादी चाहते हैं ताकि वे फिर से आकर देश को बचा सकें?
20 जनवरी, 2012 अपडेट : समाचार और भी बुरा हो गया जब सुनने में आया कि रेडियोएक्टिव सामग्री भी चुरा ली गयी है।
गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र संघ परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा, अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अनुसार, "जो सामग्री गायब है वह निम्न स्तरीय रेडियोएक्टिव स्रोत है। यह स्रोत किसी चल रहे परमाणु विद्युत संयंत्र से नहीं चुराया गया है वरन एक निर्माणाधीन परमाणु विद्युत संयंत्र की प्रयोगशाला से चुराया गया है जो कि चालू नहीं है"। वियना स्थित इस एजेंसी ने कहा कि, " वे मिस्र के अधिकारियों के सम्पर्क में हैं"
अल अरहम समाचार पत्र ने गुरुवार को कहा कि भूमध्यसागर तट पर अल दाबा स्थल से एक सेफ से रेडियोएक्टिव सामग्री चुरा ली गयी है । इसी प्रकार एक और सेफ तोडकर इसकी कुछ सामग्री भी चुरा ली गयी है , अल अरहम के अनुसार...... विशेषज्ञों की टीम ने स्थल मे प्रवेश किया परंतु लुप्त सेफ नहीं मिला। इसने एक और सेफ प्राप्त किया जो कि टूटा हुआ था और जिसमें कि रेडियोएक्टिव के दो स्रोत थे" ।