पिछले जून में तुर्की के विदेश मंत्री अहमत दावतोगलू के साथ उत्साह में हिलेरी क्लिंटन द्वारा Hillary Clinton's high-five हथेली मिलाने के समय मैंने उनके बारे में कहा था कि, " उन्हें स्वयं पर शर्म आनी चाहिये कि वे शत्रुवत राज्य के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार कर रही हैं"
अब नवम्बर में क्या कहें जब बराक ओबामा तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तईप एरडोगन को गले लगा रहे हैं? शायद यह मूर्खतापूर्ण और अशोभनीय है। उन्हें गले तो कतई नहीं लगाना चाहिये था।
3 दिसम्बर , 2011 अपडेट: मुझे नहीं पता कि उपराष्ट्रपति जोसेफ बिडेन ने एरडोगन को गले लगाया या नहीं परंतु दोनों ने सुन्न कर देने वाले दो घंटे एक साथ व्यतीत किये गये और उसका वर्णन अवश्य है कि एरडोगन ने अपने व्यक्तिगत आवास पर उनका स्वागत किया जहाँ कि चिकित्स्कीय प्रक्रिया के उपरांत स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे , " श्रीमान बिडेन और उनके सहयोगी ने हवाई चप्पल पहनी और एरडोगन द्वारा अपने पुत्र , पुत्री और दामाद से उनका परिचय कराया गया"