अल अरबिया के लेख में सराह सफेर article in Al-Arabiya का यह निष्कर्ष है , " रियल स्टेट के विशेषज्ञ कहते हैं कि पवित्र शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में एक वर्ग मीटर स्थान की कीमत 375 हजार रियाल ( $ 100,000 ) है"
इसके परिणास्वरूप ऊँची इमारतों की कीमत जबर्दस्त रूप से बढ रही है विशेष रूप से विशाल मस्जिद के आस पास।
पवित्र मस्जिद के साथ ही ऊंची मस्जिदों का जंगल उभरा है जिसका निर्माण जबाल उमर डेवलपमेंट कम्पनी ने किया है और इसकी कीमत 5.5 बिलियन अमेरिकी डालर की है। शीघ्र ही हिल्टन अपने दरवाजे वहाँ के लिये खोल देगा साथ ही अन्य 26 होटल भी नये खुलेंगे और शहर में कुल नये 13,000 कमरे हो जायेंगे। बांके सउदी फ्रांसी का कहना है कि मक्का और मदीना में सरकार और रियल स्टेट विकास कम्पनियों का निवेश अगले दशक तक 120 बिलियन डालर का हो जायेगा। अकेले मक्का में 20 बिलियन अमेरिकी डालर के प्रकल्प पर कार्य चल रहा है।
टिप्पणी: मक्का में वैश्वीकरण अपनी पूरी गति से पहुँच चुका है। अभी लम्बा समय नहीं हुआ जबकि इस शहर को और स्थानों से अलग माना जाता था पर अब यह भी उपभोक्तावाद के दायरे में आ गया है।