वामपंथी वेबसाइट थिंक प्रोग्रेस ने नार्वे के आतंकवादी एंडर्स बेहरिंग ब्रीविक के 2083 — A European Declaration of Independence का व्यापक शोध किया और उन लोगों की सूची बनाई जो परम्परावादी उसके अनुसार उल्लिखित किये गये। राबर्ट स्पेंसर का नाम इसमें सबसे अग्रणी है। इसके बाद बाट योर , मेरा नाम और मेमरी का नाम आता है। इस बौद्धिक व्यायाम पर व्यापक रूप से लोगों का ध्यान गया और इस पर मेरे दो विचार हैं:
जबकि बेहरिंग ब्रीविक ने दक्षिणपंथी के रूप में हम सभी का उल्लेख किया है परंतु उसने वामपंथी दार्शनिकों (ज्योर्जी लूकस, कार्ल मार्क्स, थियोडोर एडोर्नो , हर्बर्ट मार्क्युस , एंटोनियो ग्राम्सकी) तथा वामपंथी राजनेताओं ( टोनी ब्लेयर , बराक ओबामा ) का भी उल्लेख किया है। उसने इस्लामवादियों के नामों का भी उल्लेख किया है ( ओसामा बिन लादेन, अनवर शाबान) । यदि दक्षिणपंथियों ने उसके मस्तिष्क को स्वरूप प्रदान किया तो निश्चित रूप से अन्य अधिनायकवादियों ने भी ऐसा किया। थिंक प्रोग्रेस ने जानबूझकर केवल परम्परावादियों को अपने परिणाम का अंश बनाया है।
2 प्रायः 140 प्रेस और ब्लाग विश्लेषण में इस बात का उल्लेख है कि बेहरिंग ब्रीविक ने मेरे नाम की चर्चा की है। यह आश्चर्य नहीं है कि इसमें से अधिकाँश मेरे प्रति बैर भाव रखने वाले हैं जिन्होंने कि रक्षा करने के स्थान पर आक्रामक रवैया अपनाया है। मुझे यह आश्चर्यजनक लग रहा है कि वामपंथी कहीं अधिक सक्रिय हैं इस्लामवादियों से भी अधिक कि मुझे, बाट योर और स्पेंसर को ब्रीविक के साथ खडा कर सकें। इस्लामवादियों के पास इस विषय पर कहने के लिये काफी कम है और अनेक प्रकाशन जैसे टाइम, द गार्जियन,ली डेवोर , थिंक प्रोग्रेस, काउन्टर पंच तथा वर्ल्ड सोशलिस्ट जैसी वेबसाइट ने इस त्रासदी का दायित्व हमारे ऊपर डालने का प्रयास किया। इसकी क्या व्याख्या की जाये? सम्भवतः इस्लामवादी विनाशकारी राजनीति के साथ उतने नहीं जुडे हैं जितने वामपंथी।
21 नवम्बर, 2011 अपडेट: बेहरिंग ब्रीविक की त्रासदी के चार माह उपरांत मामला पलट गया है और राजनीतिक रंगमच की दूसरी ओर से भी कुछ लोगों की भूमिका सम्भावित आतंकवादियों के मस्तिष्क को स्वरूप देने में रही है जैसा कि ओमरी केरेन ने व्याख्या की है "Is Stephen Walt Responsible for Inspiring Terror Suspect Jose Pimentel?":
ए बी सी न्यूज ने बीती रात रहस्योद्घाटन किया कि न्यूयार्क सिटी के संदिग्ध आतंकी जोसे पीमेंटल ने अपना अधिकाँश समय इंटरनेट पर एक कट्टर वेबसाइट ट्रू इस्लाम वन पर व्यतीत किया और उसे बनाया। इस वेबसाइट पर अधिकाँश विभाग इस्लाम और जिहाद को समर्पित हैं। केवल दो ही विभाग हैं जो कि सीधे सीधे राजनीति से जुडे हैं जिसमें कि एक " राजनीति" है और दूसरा "अमेरिका" ।
दोनों विभागों में अलग लेख हैं और दोनों में ही इस्लामी धर्मशास्त्र की काफी सामग्री है जो कि राजनीतिक इस्लाम की अवधारणा को सामने लाता है परंतु उनमें एक चीज सामान्य है। दोनों में स्टीफेन वाल्ट और जान मीर्शेमर की पुस्तक द इजरायल लाबी को डाउनलोड करने की सुविधा है। इन कडियों के अतिरिक्त वहाँ कुछ भी समान नहीं है। पीमेंटल को लगा कि वाल्ट और मीर्शेमर के विचार को पढना और वितरित करना आवश्यक है।
केरेन ने आगे जाकर वाल्ट के उस उद्धरण की चर्चा की है जो उन्होंने पामेला गेलेर और राबर्ट स्पेंसर पर किया था जब ब्रीविक का नरसंहार सामने आया था। ( ब्रीविक के घोषणापत्र से यह स्पष्ट है कि उसके वैश्विक दृष्टिकोण पर इन लेखकों का गहरा प्रभाव था भले ही इन्होंने उस रास्ते की वकालत न की हो जो कि उसने चुना)
जहाँ तक मुझे प्रतीत होता है तो केरेन अकेले ऐसे लेखक हैं जिन्होंने वाल्ट के दायित्व की ओर संकेत किया है जो कि वामपंथियों द्वारा मेरे , स्पेंसर और अन्य पर पिल पड्ने के पूरी तरह विपरीत है।
मुझे पिमेन्टल के मामले में वाल्ट की भूमिका पर उन्हे चिढाना चाहिये था परंतु मुझे इसमें कोई रुचि नहीं है ।मैं वामपंथियों की भाँति व्यक्ति को ध्वस्त करने की राजनीति में रुचि नहीं रखता।