बराक ओबामा के मजहब का प्रश्न 2008 के राष्ट्रपतीय चुनाव के दौरार काफी तेजी से उठा और नवम्बर 2012 में होने वाले चुनावों को देखते हुए यह विषय पुनः चर्चा में आ गया है। इस वेबलाग में इस बहस पर नजर रखी गयी है और घटते हुए क्रम के अनुसार इसे देखें।
जरेमियाह राइट ने ओबामा की ईसाई आस्था पर नया संदेह प्रकट किया : एडवर्ड क्लेन ने , The Amateur: Barack Obama in The White House पुस्तक लिखने से पूर्व शिकागो स्थित यूनाइटेड चर्च आफ क्राइस्ट के पूर्व पादरी के साथ घण्टों समय व्यतीत कर उनका साक्षात्कार किया । क्लिफ किनकेड ने मीडिया मे इसका सार संक्षेप प्रस्तुत किया कि किस आधार पर क्लेन का विश्वास है कि ओबामा एक मुस्लिम के रूप में पले बढे और साथ ही इस बात पर भी संदेह प्रकट किया है कि वे गम्भीरतापूर्वक ईसाई मत में आये।
- राइट ने ओबामा से बात करते हुए स्वयं को उद्धृत किया है, " आप अपनी मुस्लिम पृष्ठभूमि के सम्बंध में पहले से जानते हैं। आपने इस्लाम का अध्ययन किया है या नहीं? इस पर ओबामा ने उत्तर दिया, " हाँ आदरणीय, मैंने इस्लाम का अध्ययन किया है। परंतु ईसाइयत को समझने में मेरी सहायता करें, क्योंकि मैं पहले ही इस्लाम को जानता हूँ "
- जब राइट से पूछा गया कि क्या उन्होंने ओबामा को ईसाइयत में दीक्षित कराया था: " यह कहना कठिन है। मुझे प्रतीत होता है कि मैंने उन्हें समझा दिया कि वे ही यह निर्णय करें कि उनकी दृष्टि में जीसस कौन हैं? मैंने उनसे कहा कि यह ठीक है और इससे उनके परिवार के मुस्लिम भाग या उनके मुस्लिम मित्रों को नीचा भी नहीं देखना होगा"।
- राइट ने क्लेन को बताया कि उन्होंने ओबामा के लिये ईसाइयत को स्वीकार करना सरल कर दिया ताकि उन्हें अपनी इस्लामी पृष्ठभूमि को छोडना न पडे।
किनकेड आगे कहते हैं: हालाँकि ओबामा ने ईसाइयत को स्वीकार कर लिया परंतु इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि आधिकारिक रूप से राइट के चर्च में उनका बपतिस्मा हुआ था। अपने दूसरे संस्मरण The Audacity of Hope में ओबामा द्वारा बपतिस्मा की जो बात कही गयी है उसकी अनेक व्याख्या हो सकती है क्योंकि इसका विवरण नहीं है कि उनका बपतिस्मा कब, कैसे और कहाँ हुआ"?
(17 मई, 2012)
ओबामा ने जीसस का उल्लेख इस्लामी अंदाज में किया: 2012 के राष्ट्रपति के ईस्टर संदेश में आज ओबामा ने जीसस को " ईश्वर का पुत्र कहा" और इस आधार पर उनकी तुलना अन्य मानवीय पुरूषों से की जो कि इस्लामी अवधारणा के अनुकूल है कि जीसस एक पैगम्बर थे परंतु " ईश्वर से ही उत्पन्न पुत्र" ( John 3:16-18) नहीं थे जैसा कि ईसाई दर्शन मानता है।
( 4 अप्रैल, 2012)
न्यूट गिंग्रिच ने ओबामा पर आरोप लगाया कि वे एक मुस्लिम की भाँति आचरण क्यों करते हैं: लूसियाना में अपने प्रचार के दौरान जब अनेक मतदाताओं के बारे में पूछा गया जो कि ओबामा को मुसलमान के रूप में देखते हैं तो गिंग्रिच ने उत्तर दिया, " यह बात राष्ट्रपति के लिये मायने रखती है । आखिर राष्ट्रपति इस प्रकार आचरण क्यों करते हैं कि लोग ऐसा सोचते हैं? आपको उनसे पूछना चाहिये कि लोग ऐसा क्यों मानते हैं? ये मतदाता मूर्ख नहीं हैं अभी दो दिन पूर्व ही एक समर्थक ने कहा था कि ओबामा मुसलमान हैं और गिंग्रिच ने इस बात का प्रतिवाद नहीं किया ।
( 23 मार्च, 2012)
फ्रैंकलिन ग्राहम : मुस्लिम ओबामा को मुस्लिम के रूप में देखते हैं:जैसा कि न्यूजमैक्स के हवाले से बताया गया है कि एम एस एन बी सी के साथ बातचीत में फ्रैंकलिन ग्राहम से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि बराक ओबामा ईसाई हैं, तो उन्होंने उत्तर दिया, " यह प्रश्न आपको राष्ट्रपति ओबामा से करना चाहिये"
इसके उपरांत ग्राहम ने कहा कि ओबामा ने मुसलमानों के साथ काफी सहानुभूति प्रदर्शित की है और राष्ट्रपति की इस्लामी पृष्ठभूमि है ।" इस्लामी कानून, शरियत के अंतर्गत इस्लाम उन्हें इस्लाम का पुत्र मानता है क्योंकि उनके पिता मुस्लिम थे ,उनके पितामह मुस्लिम , उनके प्रपितामह मुस्लिम थे ।इसलिये इस्लामी कानून के अंतर्गत मुस्लिम जगत राष्ट्रपति ओबामा को एक मुसलमान के रूप में देखता है , इस्लाम का पुत्र। इसी प्रकार वे उन्हें देखते हैं"
जब उनसे प्रश्न किया गया कि कि क्या आप स्पष्ट रूप से यह मानते हैं कि वे मुस्लिम नहीं हैं तो ग्राहम ने उत्तर दिया, " यह बात स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता क्योंकि ओबामा के कार्यकाल में इस्लाम को खुली छूट मिली है" उन्होंने तर्क दिया कि ओबामा की मध्य पूर्व की नीतियों से इस्लामवादियों को लाभ हुआ है और ईसाई अल्पसंख्यकों को हानि हुई है। ( 21 फरवरी, 2012) 27 फरवरी 2012 अपडेट रेमन्ड इब्राहिम ने ग्राहम के इस बयान की कि ओबामा " इस्लाम के पुत्र हैं" की जाँच की और इसे पूरी तरह सही पाया।
सैंटोरम के प्रेस सचिव ने ओबामा पर " कट्टर इस्लामी नीतियों" का आरोप लगाया। 20 फरवरी को एलिस स्टीवर्ट एम एस एन बी सी की एंड्रिया मिशेल के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने ओबामा पर " कट्टर पर्यावरणवादी नीतियों" का आरोप लगाया और एक अवसर पर तो उन्होंने " राष्ट्रपति की कट्टर इस्लामी नीतियाँ हैं ऐसा भी कहा" इसके उपरांत हफिंगटन पोस्ट ने इसकी व्याख्या की:
मिशेल ने लिखा है कि स्टीवर्ट ने तत्काल उनसे कहा कि वे स्पष्ट करें कि उनके मुख से भूल से निकल गया। हालाँकि स्टीवर्ट से कुछ देर बाद यह माना कि भूल से उन्होंने "इस्लामी" शब्द का प्रयोग कर दिया।
इससे मस्तिष्क में बात आ जाती है कि सितम्बर 2008 में टेलीविजन पर बोलते हुए ओबामा ने कह दिया था, " मेरी मुस्लिम आस्था"