व्यापक रूप से आतंकवाद के दो स्वरूप हैं: आम तौर पर बाजार में जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध या फिर किसी गलत समय पर किसी बस में या फिर किसी विशेष व्यक्ति के विरुद्ध वह भी उसकी पहचान के चलते। बाद की स्थिति में जिसे निशाना बनाया जाता है उसके दो वर्गीकरण हैं: लोगों का व्यापक वर्गीकरण ( सेना, यहूदी, जो लोग धूप का चश्मा पहनते हैं) तथा विशिष्ट सामाजिक लोग जो कि व्यक्तिगत भी हो सकते हैं या संस्थायें भी हो सकती हैं। प्रभावी रूप से ये सभी अंत की चीजें हत्यायें हैं ( जिसे कि Merriam-Webster द्वारा हत्या परिभाषित किया गया है ) सामान्य तौर पर जिसे "किसी विशिष्ट व्यक्ति को गोपनीय आक्रमण या राजनीतिक कारणों से मारना कहते हैं"
उपर्युक्त दो सामान्य रूप से भयानक हैं जबकि हत्यायें तो अत्यंत ही भयावह और प्रभावी हैं। उपर्युक्त दो तो किसी के साथ भी घट सकता है और बडे पैमाने पर लोग इसमें हताहत हो सकते हैं , जबकि तीसरे का ध्यान एक छोटे से लोगों पर लक्षित होता है और अन्य लोगों को एक स्पष्ट संकेत दिया जाता है कि इनका पालन न करें। सामान्य तौर पर हत्याओं से अधिक लोगों को भयभीत किया जाता है , अधिकाँश को धमकाया जाता है और इसके व्यापक परिणाम होते हैं।
वास्तविक इस्लामवादी हिंसा के शिकार पश्चिमी लोगों की सूची जिसमें कि वास्तविक या असफल कर दी गयी हिंसा शामिल है ( इसे समय के साथ अपडेट किया जा सकता है)
- 1980 : अमेरिका में ईरानी विद्रोही अली अकबर तबातबाई
- 1980: अमेरिका में लीबिया का विद्रोही फैसल जगालाई
- 1990: अमेरिका में मिस्र का इस्लाम का धार्मिक अनुसंधानकर्ता ।
- 1990: अमेरिका में अमेरिकी मूल का इजरायल का राजनेता मीर कहाने
- 1991: The Satanic Verses* का जापानी अनुवादक हितोशी इगाराशी
- 1991: The Satanic Verses का इटालियन अनुवादक एटोरो कैप्रियोलो
- 1993: The Satanic Verses का नार्वे का अनुवादक विलियम न्यागार्ड
- 1995: पोप जान पाल द्वितीय ( बोजिंका षडयंत्र )
- 2003 : अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ( अहमद उमर अबू अली)
- 2004 :डच कलाकार थियो वान गाग
- 2008 : The Jewel of Medina के ब्रिटिश प्रकाशक मार्टिन रिंजा
- 2009: स्वीडन के कलाकार लार्स विकास ( जिहाद जेन के द्वारा)
- 2010: डेनमार्क के कार्टूनिस्ट कुर्ट वेस्टरगार्ड
- 2010: स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स ( अलीजा बंधुओं द्वारा)
- 2010: डेनमार्क के समाचार पत्र Jyllands-Posten
- 2012:फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका Charlie Hebdo,
- 2013 डेनमार्क के इतिहासकार और राजनीतिक विश्लेषक लार्स हेडेगार्ड
- 2013: जर्मनी के कार्यकर्ता मार्कस बीसिच
नोट (1) मरने वालों की ओर संकेत करता है. (2) मेरी दृष्टि में 1980 में लीबिया की मुवम्मर अल कद्दाफी की सरकार इस्लामवादी थी. (3) यहाँ उन लोगों की सूची नहीं बनाई गयी है जो कि गैर इस्लामवादी मुस्लिम हिंसा का शिकार हुए हैं जैसे कि 1965 मे मैल्कम एक्स , आँकडे के लिये फिलीस्तीनी ईसाई ने राबर्ट केनेडी को 1968 में मारा ।(4) मैंने उपर्युक्त सूची में दो प्रकाशनों को सूचीबद्ध किया है परंतु अमेरिकी सेना को नहीं इस तथ्य के बाद भी कि दो सैनिकों की हत्या हुई (Little Rock) और वह इस आधार पर कि जायलैंड्स पोस्टेन और चार्ली हेब्दो अमेरिकी सेना की तुलना में काफी छोटे हैं क्योंकि ये दोनों प्रकाशन अधिक भय में हैं अमेरिकी सेना की तुलना में।
आँकडों पर टिप्पणी :
(1) यदि उनकी पहचान के आधार पर देखा जाये तो इनमें 9 संस्कृति और कला से सम्बंधित हैं , 5 राजनेता हैं, 2 धार्मिक हैं और 1 विश्लेषक है। कुल 9 सांस्कृतिक आक्रमणों में , 4 कार्टून से जुडे हैं और 3 सलमान रश्दी के उपन्यास The Satanic Verses से जुडे हैं।
(1) विल्क्स को इस्लामवादी हत्या के लिये दो बार निशाना बनाया गया।( पोप जान पाल की 1981 में हत्या का प्रयास करने वाला मुस्लिम मेहमत अली अग्सा इस्लामवादी नहीं था)
(3) भौगोलिक दृष्टि से देखें तो यूरोप में 11 घटनायें हुईं , 5 अमेरिका में हुईं और 2 एशिया में हुईं । यूरोप के मामले में 6 स्कैंडिनेविया में और 3 छोटे से डेनमार्क में हुईं।
(4) राज्य की भूमिका केवल 3 मामलों में मानी जा सकती है ( ईरानी, लीबिया और सउदी)
(5) मौत की दृष्टि से देखें तो 5 आक्रमण से मौत हुई शेष 13 से नहीं।
अंत में एक नोट के साथ समापन करना चाहता हूँ: 5 फरवरी को हेडेगार्ड attack on Hedegaard पर हुए आक्रमण के पश्चात मिडिल ईस्ट फोरम के एक मित्र और साथी ने मुझे प्रेरित किया कि यह सूची तैयार करूँ इस आशा के साथ कि इन अपराधों से पश्चिम के लोग अपने भीतर के इस खतरे को भाँप सकेंगे।