द सेंटर फार सिक्युरिटी पोलिसी ने यह प्रश्न तीस लेखकों से पूछा। सभी उत्तरों के लिये यहाँ देखें here । मेरा उत्तर निम्नलिखित है।
11 सितम्बर 2001 की घटना के तीन सप्ताह के उपरांत मैंने एक लेख लिखा जिसका शीर्षक था " क्यों ये अमेरिकी सुरक्षित अनुभव कर रहे हैं" "Why This American Feels Safer" । इस लेख में मैंने लिखा कि अपने दो तिहाई देशवासियों के विपरीत जो कि त्रासदी से पहले की अपेक्षा " कहीं कम सुरक्षित" अनुभव कर रहे हैं मैं कहीं अधिक सुरक्षित अनुभव कर रहा हूँ। कट्टर इस्लाम द्वारा अमेरिका के विरुद्ध युद्ध आरम्भ करने के 21 वर्षों के उपरांत (1979 में तेहरान में अमेरिकी दूतावास को घेरने की घटना को जोडकर) अंततः अमेरिकावासियों ने इस खतरे को गम्भीरता से लिया है । नयी चैतन्यता अच्छी है , एकसाथ खडे होने का भाव सुखद है और यह संकल्प उत्साहवर्धक हैं"
इसी के साथ मैंने चिंता भी व्यक्त की है और वह है अमेरिका के सातत्य और उद्देश्य को लेकर, मुझे इस बात की चिंता है कि " एक साथ खडे रहने" का भाव और समाधान समय के साथ लुप्त हो जायेगा। जो कि वास्तव में उड चुका है?
विगत दस वर्षों के रुझान इतने जटिल हैं और इतने विरोधाभाषी हैं कि मैं दोनों ही पक्ष के लिये उत्तर देना चाहूँगा। यदि सतर्कता ने 11 सितम्बर को दुहराये जाने से रोका है तो आतंकवाद प्रतिरोध इस बिंदु पर चला गया है कि व्हाइट हाउस नीतिगत अभिलेख White House policy document में शीर्षक में आतंकवाद का उल्लेख भी नहीं किया गया है।
फिर भी जैसा मैंने कहा है कि मेरे विचार से हम सुरक्षित हैं और इसके पीछे एक प्रमुख कारण है: हालाँकि अधिकतर राजनेता, पत्रकार और अकादमिक लोग खतरे के स्वरूप और उपयुक्त प्रतिक्रिया पर बात नहीं करना चाहते परंतु 11 सितम्बर की घटना ने इस्लाम और इस्लामवाद को लेकर जो बहस आरम्भ की थी वह थमी नहीं है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि जैसे जैसे समय व्यतीत हो रहा है इसकी गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।