यह चिन्ता का समय है जब अमेरिका की राष्ट्रीय पुलिस एजेन्सी संघीय जाँच ब्यूरो लगातार इस बात की पहचान करने में अक्षम है कि आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में कौन शत्रु है और कौन मित्र.
अमेरिका के गलत मुसलमानों को सम्मानित करने के ब्यूरो के आँकड़े से इस समस्या को समझा जा सकता है.
- फरवरी 2001 में इसने गमाल अब्दुल हफीज नामक विशेष एजेन्ट को इसके बाद भी पदोन्नति दे दी कि उसने आतंकवाद प्रतिरोधी कार्य को करने से इस आधार पर इन्कार कर दिया था कि एक मुसलमान दूसरे मुसलमान को रिकार्ड नहीं कर सकता.
- मई 2002 में एफ.बी.आई के निदेशक राबर्ट मुलर ने अमेरिकन मुस्लिम काउन्सिल को ‘ अमेरिका की मुख्य धारा वाला प्रमुख संगठन कहा’ इसके बाद भी कि यह आतंकवादियों के लिये कोष एकत्र करता है. आज अमेरिकन मुस्लिम काउन्सिल के बड़े नेता जेल में हैं और संगठन प्राय: मृतप्राय हो चुका है.
- सितम्बर 2003 में एफ.बी.आई अपवादात्मक स्थिति में दिया जानेवाला सार्वजनिक सेवा पुरस्कार डेट्रायट के इमाद हमाद को देने ही वाला था कि न्यूयार्क पोस्ट में स्तम्भकार डेवी स्चलसेल ने खुलासा किया कि हमाद न केवल आतंकवाद का समर्थन करता है वरन् स्वयं भी संदिग्ध आतंकवादी है.
कुछ सप्ताह पहले ब्यूरो ने फिलाडेल्फिया के कार्यकर्ता मार्वन क्रीडी को सामुदायिक नेतृत्व पुरस्कार देकर फिर यही किया. उसे पुरस्कार इसलिये दिया गया कि उसने एफ.बी.आई की सहायता की और विशेषरूप से आतंकवादी कृत्यों को पहचानने, रोकने और उन्हें अवरूद्ध करने में. क्रीडी को पुरस्कृत करने से एफ.बी.आई द्वारा युद्ध को समझ पाने की इसकी असफलता के प्रति गहरी चिन्ता होती है.
पहला तो क्रीडी ने आतंकवाद प्रतिरोधी कदमों की निन्दा की है और मेरी जानकारी में एक की भी संस्तुति नहीं की है-
- सक्रिय आतंकवादी सेल द्वारा अस्थायी वीजा पर देश में आये 5,000 अनागरिकों के साक्षात्कार को बकवास और बेजा पुलिस कार्य करार दिया.
- कुछ विदेशियों के आगमन पर अंगुली का नमूना, फोटोग्राफ और अपनी यात्रा की योजना के ब्यौरे को उपलब्ध कराने को उसने खौफनाक माना “अमेरिका के नागरिक के तौर पर मेरे लिये यह डरावना है ”
- आतंकवाद सूचना और बचाव पद्धति जिसमें कर्मचारियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की राष्ट्रीय पद्धति की योजना थी, उस पर प्रतिक्रिया करते हुये उसने उसकी तुलना पूर्वी जर्मनी की दुष्ट गोपनीय पुलिस से की.
- यू.एस.ए पैट्रियाट एक्ट का विरोध करते हुये कहा कि यह अरब और मुसलमानों के लिये है.
- आतंकवादियों के विरूद्ध उपयोगी और विश्वसनीय सूचना के बदले शीघ्र अमेरिकी नागरिकता के पुरस्कार को घूस बताकर उसको अस्वीकार किया.
- अरब और मुस्लिम देशों के विदेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की योजना पर ध्यान केन्द्रित करने को पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया
- एफ.बी.आई द्वारा ईराकी आप्रवासियों के साक्षात्कार की आलोचना करते हुये कहा कि इससे उपयोगी सूचना प्राप्त होने की सम्भावना बहुत कम है.
अधिक विस्तृत रूप में क्रीडी कानून प्रवर्तन संस्थाओं के आतंकवाद प्रतिरोधी प्रयासों को नागरिक अधिकारों पर प्रबल अतिक्रमण तथा अरब और अमेरिकी मुसलमानों को नाराज करने वाला मानता है. वह तो आतंकवाद विरोधी प्रयासों को असंवैधानिक तक कहता है.
दूसरा क्रीडी बुश प्रशासन की बुरी तरह आलोचना करता है. उसकी दृष्टि में राष्ट्रपति बुश और उनके महान्यायवादी जाँन एशक्राफ्ट ने मानवाधिकारों पर हमला बोल रखा है. जिसकी वह निन्दा करता है. उसने बुश पर आरोप लगाया है कि वह अरब विरोधी और मुस्लिम विरोधी कार्यों को दुहरा रहे हैं. उसने एक अवसर पर तो महान्यायवादी (जो अपने अन्य दायित्वों के अतिरिक्त विदेशों में एफ.बी.आई का काम भी देखते हैं) को मूर्ख एशक्राफ्ट कहा.
तीसरा क्रीडी इस बात से इन्कार करते हैं कि अमेरिका के मुसलमानों का आतंकवाद से कोई लेना-देना है. मुसलमानों के अल-कायदा के साथ सम्बन्धों को अग्रिम तौर पर खारिज करने के लिये उसने कहा ‘ हमारे समुदाय में कोई भी ओसामा का समर्थन नहीं करता ’ और कहा कि वह एफ.बी.आई और कितनी सहायता कर सकता है. राष्ट्रपति बुश द्वारा इस्लामी प्रदाय संगठन होली लैण्ड फाउण्डेशन को बन्द करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने और कोषागार सचिव द्वारा इसे अमेरिका में आतंकवादियों के लिये कोष एकत्र करने वाला संगठन घोषित करने के बाद भी क्रीडी जोर देता रहा कि यह मान्य प्रदाय संगठन है. जब पेन्सिलवेनिया की राज्य कोषागार सचिव बारबरा हेफऱ ने आशंका व्यक्त की कि अरबी नाम से 210,000 डालर की चुराई गई राशि आतंकवाद से सम्बन्धित हो सकती है तो क्रीडी ने उसके वक्तव्य को आधारहीन और भड़काने वाला बताया.
उसके पूरे स्वरूप को देखकर यही लगता है कि क्रीडी ने कहा कि एफ.बी.आई के साथ अमेरिकी और अरब मुसलमानों का काम करना समय व्यर्थ करने जैसा है. फिर यह आतंकवाद प्रतिरोध विरोधी, बुश विरोधी, एशक्राफ्ट विरोधी और एफ.बी.आई विरोधी व्यक्ति आतंकवाद को रोकने, पहचानने और अवरुद्ध करने में सहायता कैसे करता है. क्रीडी के इन वक्तव्यों पर फिलाडेल्फिया एफ.बी.आई कार्यालय ने टिप्पणी करने से मना कर दिया.
जब एफ.बी.आई जैसी कानून प्रवर्तक एजेन्सी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से आबद्ध है कि अपने ऊपर हमला करने वाले को पुरस्कृत करती है तो आतंकवाद के विरूद्ध युद्ध जीतने की सम्भावना बहुत कम है. पुलिस को अपना काम करना चाहिये और अपने विरोधियों को सम्मानित कर अपने पाँव नहीं बाँधने चाहिये.